KL Rahul Century Video: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) ने बुधवार 14 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले (IND vs NZ 2nd ODI) में 92 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्का ठोककर नाबाद 112 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने एक तूफानी छक्का जड़कर अपना शतक पूरी किया और फिर दिल खोकर जश्न मनाया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना भारतीय पारी के 49वें ओवर में घटी। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ काइल जेमीसन करने आए थे जिनकी आखिरी गेंद पर केएल राहुल ने आक्रमकता दिखाई और सीधा लॉन्ग ऑन की तरफ हवाई शॉट खेलकर छक्का ठोका। इसी के साथ उन्होंने अपना शतक पूरा किया और फिर अपना ट्रेड मार्क सेलिब्रेशन करके सीटी बचाते हुए जमकर जश्न मनाया। स्टार स्पोर्ट्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
बताते चले कि ये केएल राहुल के ODI करियर की आठवीं और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी सेंचुरी है। इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में गज़ब का रिकॉर्ड रखते हैं और 93.8 की औसत से 469 रन बना चुके हैं। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ अब तक वनडे फॉर्मेट में दो शतक और एक अर्धशतक ठोका है।