'शॉट ऑफ द मैच', केएल राहुल का छक्का देखकर खुली रह गईं जोश हेजलवुड की आंखें; देखें VIDEO
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 157.14 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए फिफ्टी जड़ी है।
इंडियन टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल को बीते समय में अपनी खराब फॉर्म के कारण काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में उन्होंने बेहद ही शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे कठिन गेंदबाज़ जोश हेजलवुड को एक करिश्माई छक्का भी जड़ा जिसे देखकर मैदान पर मौजूद गेंदबाज़ की भी आंखें खुली की खुली रह गई थी।
केएल राहुल ने हेजलवुड की गेंद पर अपना कमाल शॉट भारतीय पारी के तीसरे ओवर में दिखाया। हेजलवुड अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद को बल्लेबाज़ ने टारगेट किया। केएल राहुल ने अपना शॉट खेलने के लिए पहले ऑफ स्टंप की तरफ एक कदम लिया और फिर बॉल की लाइन, लेंथ को पढ़कर महज़ बैट का बॉल से संपर्क कराते हुए बाउंड्री के बाहर हवाई यात्रा पर भेजा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Trending
बता दें कि इस मैच में केएल राहुल ने 35 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से टीम के लिए 4 चौके और 3 शानदार छक्के भी देखने को मिले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 157.14 का रहा। केएल राहुल ने अपनी पारी के दम पर आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ने का काम किया है। गौरतलब है कि बीते समय में केएल राहुल को अपनी धीमी पारी के लिए काफी ट्रोल किया गया था।
Whip(K)lash Rahul!
— BCCI (@BCCI) September 20, 2022
How about that for a SIX!
Follow the match https://t.co/ZYG17eC71l #TeamIndia | @klrahul
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvAUS match on @StarSportsIndia pic.twitter.com/UwwUDArHiP
85 metre long six from KL Rahul...#INDvsAUS#INDvsAUS #BCCI pic.twitter.com/OQBdFaOhSe
— saqlain ejaz (@saqlain692022) September 20, 2022
Also Read: Live Cricket Scorecard
इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 9 गेंदों पर 11 रन बनाकर अपना विकेट सस्ते में गंवा बैठे। रोहित के बाद विराट कोहली भी 7 बॉल पर 2 रन बनाकर आउट हुए। खबर लिखे जाने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं, पारी के 4 ओवर बाकी हैं।