मोहली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग बेहद कमजोर नज़र आई। पहले डेविड वॉर्नर का कैच श्रेयस अय्यर ने टपका दिया और फिर इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने विकेट के पीछे मार्नस लाबुशेन को रन आउट करने का बेहद आसान मौका गंवाया।
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 23वें ओवर में घटी। जडेजा की पहली गेंद पर लाबुशेन ने कवर की तरफ शॉट खेला था। यहां सूर्यकुमार यादव से मिस फील्ड हुई और इसी बीच एक रन चुराने के लिए लाबुशेन ने दौड़ लगा दी। इसका फायदा भारतीय टीम को मिल सकता था, क्योंकि यहां सूर्यकुमार ने तेजी से गेंद को पकड़कर विकेटकीपर की तरफ फेंक दिया था और मार्नस रन आउट हो सकते थे।
Could we afford to drop #KLRahul from the team?#justasking #AUSvIND #INDvsAUS #INDvAUS pic.twitter.com/izlZoHG4VF
— BlueCap (@IndianzCricket) September 22, 2023
लेकिन यहां विकेट के पीछे केएल राहुल बेहद सुस्त दिखे। सूर्यकुमार यादव ने जल्दबाजी में थोड़ा गलत थ्रो कर दिया था, लेकिन केएल के पास गेंद को पकड़ने का पूरा मौका था, लेकिन यहां केएल राहुल ऐसा नहीं कर सके और मार्नस लाबुशेन बच गए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस केएल राहुल को खराब फील्डिंग के कारण ट्रोल कर रहे हैं।