Advertisement

WATCH: कुलदीप ने डाली मैजिकल बॉल, जैक क्रॉली को छोड़ो कोई और होता तो भी हो जाता क्लीन बोल्ड

धर्मशाला टेस्ट में कुलदीप यादव ने जैक क्रॉली को क्लीन बोल्ड करके अपनी तीसरी सफलता हासिल की है। क्रॉली 79 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं।

Advertisement
WATCH: कुलदीप ने डाली मैजिकल बॉल, जैक क्रॉली को छोड़ो कोई और होता तो भी हो जाता क्लीन बोल्ड
WATCH: कुलदीप ने डाली मैजिकल बॉल, जैक क्रॉली को छोड़ो कोई और होता तो भी हो जाता क्लीन बोल्ड (Kuldeep Yadav Bowled Zak Crawley)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 07, 2024 • 01:23 PM

Kuldeep Yadav Bowled Zak Crawley: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है जहां इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली। क्रॉली ने 108 गेंदों का सामना करके 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 79 रन जड़े, लेकिन इसके बाद कुलदीव यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी मैजिकल बॉल के दम पर इस इंग्लिश खिलाड़ी को घुटने पर आने के लिए मजबूर कर दिया। कुलदीप की ये गेंद 10.9 डिग्री घूमी थी और इतनी शानदार थी कि अगर क्रॉली की जगह दूसरा कोई भी बल्लेबाज़ होता तो शायद वो भी आउट हो ही जाता। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 07, 2024 • 01:23 PM

जादुई गेंद पर बोल्ड हुए जैक क्रॉली

Trending

जी हां, कुलदीप यादव ने जैक क्रॉली को जादुई गेंद पर क्लीन बोल्ड करके रख दिया। ये घटना इंग्लैंड की पहली इनिंग के 38वें ओवर में घटी। कुलदीप ने दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर किया था। यहां जैक क्रॉली एक ड्राइव लगाकर रन बटोरना चाहते थे, लेकिन ये गेंद पिच से टकराने के बाद इस कदर घूमी की इंग्लिश खिलाड़ी को चकमा देते हुए बैट और पैड के बीच से निकलकर सीधा लेग स्टंप से जा टकराई।

आपको बता दें कि कुलदीप का ये गेंद देखकर मैदान पर मौजूद सभी दर्शक पूरी तरह हैरान रह गए और उनके बीच एक बार फिर खुशी के लहर दौड़ उठी। ये विकेट चटकाने के बाद कुलदीप भी काफी जोश में नज़र आए। ये भी जान लीजिए कि पांचवें टेस्ट में इंडियन टीम को शुरुआती तीनों ही विकेट कुलदीप यादव ने ही दिलवाए हैं।

ये भी पढ़ें: Duckett के साथ हुई डकैती, शुभमन गिल ने धर्मशाला में लपक लिया करिश्माई कैच; देखें VIDEO

Also Read: Live Score

इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी, लेकिन बेन डकेट (27) और ओली पोप (11) अपने सेशन में ही अपना विकेट खो बैठे। इसके  बाद अब जैक क्रॉली भी 79 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं। खबर लिए जाने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 159 रन बना लिए हैं और फिलहाल मौदान पर जो रूट और जॉनी बेयरस्टो बैटिंग कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement