Advertisement
Advertisement
Advertisement

Duckett के साथ हुई डकैती, शुभमन गिल ने धर्मशाला में लपक लिया करिश्माई कैच; देखें VIDEO

शुभमन गिल ने पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की पहली इनिंग में बेन डकेट का एक बेहतरीन कैच लपका है। ये कैच फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 07, 2024 • 12:03 PM
Duckett के साथ हुई डकैती, शुभमन गिल ने धर्मशाला में लपक लिया करिश्माई कैच; देखें VIDEO
Duckett के साथ हुई डकैती, शुभमन गिल ने धर्मशाला में लपक लिया करिश्माई कैच; देखें VIDEO (Shubman Gill Catch)
Advertisement

Shubman Gill Catch, IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला HPCA स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जा रहा है जिसमें इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। इंग्लैंड के लिए सलामी जोड़ी बेन डकेट (Ben Duckett) और जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने अच्छी शुरुआत भी की, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक बेहद ही शानदार कैच पकड़कर मेहमान टीम को बड़ा झटका दिया।

गिल का ये कैच इंग्लैंड की इनिंग के 18वें ओवर में देखने को मिला। बेन डकेट 27 रन बना चुके थे और अब कुलदीप यादव को टारगेट करने का मन बना रहे थे। यहां उन्होंने कुलदीप के ओवर की आखिरी गेंद पर लेग साइड पर बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया। यहीं पर वो गलती कर बैठे।

Trending


कुलदीप की ये गेंद बेन डकेट के बैट के बाहरी किनारे पर लगी जिसके बाद गेंद हवा में ऊंचा उठ गया। यहां गिल ने कैच लपकने की जिम्मेदारी ली और फिर गिल ने कवर से अपने दाईं ओर दौड़ते हुए एक शानदार डाइव करके गेंद को लपका। गिल का कैच बेहद की शानदार और हैरतअंगेज था जिस वजह से इंडियन टीम में एक बड़ी खुशी की लहर उठ गई। वहीं दूसरी तरफ बेन डकेट के चेहरे पर मायूसी नजर आई। ये भी जान लीजिए कि गिल का ये कैच ICT फैंस को पिछले साल भारत में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में ट्रेविस हेड के द्वारा लपके गए कैच की भी याद दिला रहा है।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि गिल का कैच देखकर इंडियन टीम और फैंस को काफी खुश थे लेकिन यहां सबसे ज्यादा खुश गिल के पिता नज़र आए जो कि ये मैच देखने के लिए धर्मशाला के मैदान पर पहुंचे हैं। बात करें अगर इस मुकाबले की तो इंग्लिश टीम ने लंच ब्रेक से पहले 25.3 ओवर खेलकर 100 रन बनाए हैं, वहीं वो अपने दो विकेट गंवा चुकी हैं। दोनों ही सफलताएं कुलदीप यादव ने हासिल की है।


Cricket Scorecard

Advertisement