Advertisement

कुलदीप की फिरकी में फंस गए हिटमैन, छक्का जड़ने के चक्कर में हो गए आउट, देखें VIDEO

IPL 2022: आईपीएल 15 का दूसरा मैच रविवार (27 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जा रहा है।

Advertisement
Cricket Image for कुलदीप की फिरकी में फंस गए हिटमैन, छक्का जड़ने के चक्कर में हो गए आउट, देखें VIDEO
Cricket Image for कुलदीप की फिरकी में फंस गए हिटमैन, छक्का जड़ने के चक्कर में हो गए आउट, देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 27, 2022 • 05:02 PM

आईपीएल 15 का दूसरा मैच रविवार (27 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में एमआई (MI) की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार 67 रनों की साझेदारी की थी, लेकिन इसके बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी फिरकी का जादू बिखरते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आउट किया और दिल्ली की ट्रेन को वापस पटरी पर लाने का काम किया है। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 27, 2022 • 05:02 PM

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने पावरप्ले के दौरान दिल्ली के गेंदबाज़ों की अच्छे से क्लास लगाई। इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी अच्छी लय में नज़र आ रहे थे। उन्हें बल्लेबाज़ी करता देख ऐसा लग रहा था कि वह दिल्ली के खिलाफ पहले ही मैच में बड़ा स्कोर जड़ने वाले हैं, लेकिन ऐसा हो ना सका और कुलदीप ने उन्हें आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

Trending

दरअसल इस मैच के दौरान रोहित शर्मा काफी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी कर रहे थे। लेकिन कुलदीप ने अपने कोटे के दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर रोहित शर्मा को बॉउंड्री के पास रोवमैन पॉवेल के हाथों कैच करवाते हुए आउट किया और पवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दें कि आउट होने से पहले रोहित ने चार चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रनों का पारी खेली थी।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

गौरतलब है कि कुलदीप यादव पिछले आईपीएल तक केकेआर का हिस्सा थे और प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में मौका मिलते ही इस गेंदबाज़ ने अपने विरोधियों के मुंह पर ताले लगा दिए हैं। कुलदीप ने इस मैच में अपने कोटे के चार ओवरों में 18 रन खर्चेते हुए मुंबई के तीन बल्लेबाज़ों का शिकार किया है।

Advertisement

Advertisement