घायल हुए कुलदीप यादव, नाक पर जोर से लगी गेंद; देखें VIDEO
कुलदीप यादव के नाक पर बॉल लगी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के साथ एशिया कप के फाइनल से पहले एक दुर्घटना घटी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, कुलदीप यादव एशिया कप का फाइनल शुरू होने से पहले डग आउट में बैठे हुए थे जिसके दौरान किसी ने उनकी तरह गेंद फेंका। यहां कुलदीप गेंद को नहीं पकड़ सके जिसके बाद वह गेंद सीधा कुलदीप के नाक से टकराई।
गेंद नाक पर लगने के बाद कुलदीप थोड़े असहज नजर आए और उन्होंने अपनी नाक को अपने हाथों से दबाया। इसके बाद कुलदीप रुमाल से भी नाक को दबाते और साफ करते दिखे। हालांकि इसी बीच राहत की बात यह रही कि कुलदीप को गंभीर चोट नहीं लगी और वह पूरी तरह फिट दिखे।
Trending
— IndiaCricket (@IndiaCrick18158) September 17, 2023
बता दें कि एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जिसके बाद मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने मेजबान टीम को महज 15.2 ओवर में 50 रनों के स्कोर पर समेट दिया। कुलदीप यादव को यहां एक ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला, लेकिन वह कोई विकेट नहीं चटका सके।
वहीं सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। भारतीय टीम को 50 ओवर में 51 रन बनाने का लक्ष्य मिला है ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम यह टारगेट कितने ओवर में हासिल करती है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Live Score
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, दुनिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मधुशन, मथीशा पथिराना।