क्रिकेट के खेल में अंपायर की अहम भूमिका होती है। अंपायर को निष्पक्ष होना चाहिए जो कि किसी भी टीम के झुकाव में ना हो और ना ही वो गलत फैसला दे। हालांकि बीते समय में अंपायरिंग का कद गिरता दिखा है। इसी कड़ी में एक और वीडियो सामने आया है जिसमें लाइव मैच के दौरान एक लेडी अंपायर अपने गलत फैसले को लेकर दादागिरी दिखाती नज़र आईं।
दरअसल, ये घटना शार्लेट एडवर्ड्स कप के एक मैच में घटी। ये मुकाबला सनराइजर्स और सेंट्रल स्पार्क्स के बीच खेला गया था। इसी बीच सनराइजर्स की इनिंग के 17वें ओवर के दौरान सेंट्रल स्पार्क्स की स्पिन बॉलर हान्नाह बाकेर ने बैटर ऐलिस मैक्लिओड को फॉलो करके लेग स्टंप पर बॉल डिलीवर किया।
ये बॉल बैटर को चमका देकर निकल गई और सीधा विकेटकीपर के हाथों में पहुंची। हालांकि यहां दूसरी तरफ लेडी अंपायर ने अपने हाथ खोलकर ये बॉल वाइड करार दे दी। अंपायर का ये फैसला देखकर मैदान पर मौजूद खिलाड़ी हैरान रह गए। फील्डिंग टीम की विकेटकीपर पूरी तरह दंग थी, वहीं बॉलर ने तो अंपायर के फैसले को लेकर उनसे बातचीत भी की। हालांकि इसका उन्हें कोई भी फायदा नहीं हुआ।