इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में टी-20 क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने कई टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों और गेंदबाजों को लांच किया है।
इन खिलाड़ियों में जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा प्रभाव क्रिकेट फैंस पर छोड़ा है वो कोई और नहीं लियाम लिविंगस्टोन हैं। हाल ही में लियाम लिविंगस्टोन ने एक ताजा इंटरव्यू देते हुए अपने करियर के तीन बड़े हीरो का नाम बताया है। इस दौरान लिविंगस्टोन ने जिन खिलाड़ियों का नाम लिया उसमें एंड्रयू फ्लिंटॉफ, शेन वॉर्न और इंग्लैंड के ही पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन का नाम शामिल हैं।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ एक खास बातचीत में लिविंगस्टोन ने कहा," जब मैं बड़ा हो रहा था तब फ्रेडी और शेन वॉर्न मेरे हीरो थे। साल 2005 की एशेज सीरीज याद हैं और जब मैं करियर में आगे बढ़ रहा था तब मैं केविन पीटरसन की तरह बल्लेबाजी करना चाहता था।"