लियाम लिविंगस्टोन ने उमरान को जड़ा 106 मीटर का मॉन्स्टर छक्का, देखते ही रह गए विलियमसन; देखें VIDEO
IPL 2022: पंजाब किंग्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत दर्ज करने के लिए 152 रनों का टारगेट सेट किया है।
आईपीएल 2022 का 28वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन एक बार फिर काफी अच्छी लय में नज़र आए और उनकी पारी के बीच फैंस को एक विशाल छक्का भी देखने को मिला। ये छक्का इतना शानदार था कि विपक्षी टीम के कप्तान केन विलियमसन तक का मुंह खुला का खुला रह गया था।
इस मैच में सनराइजर्स की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद पंजाब किंग्स की तरफ से खराब शुरुआत देखने को मिली। टीम ने चार विकेट महज़ 61 रनों तक गिर चुके थे। लेकिन इसके बाद मैदान पर लिविंगस्टोन शो देखने को मिला। इस इंग्लिश बल्लेबाज़ ने एसआरएच के हर गेंदबाज़ के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में रन बनाए, वहीं इसी बीच जब उनका सामना उमरान मलिक से हुआ तब उन्होंने इस यंग गेंदबाज़ के खिलाफ मॉन्स्टर छक्का जड़ा जो कि 106 मीटर की दूसरी पर जाकर गिरा।
Trending
ये घटना पंजाब किंग्स की पारी के 12वें ओवर की है। उमरान एक के बाद एक तेज तर्रार गेंदों से लिविंगस्टोन को परेशान कर रहे थे, लेकिन ओवर की तीसरी बॉल पर बल्लेबाज़ ने बेहद ही करार जवाब दिया और खड़े-खड़े ही 106 मीटर का छक्का लगा दिया। यहीं वज़ह है अब यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि जिस बॉल पर लिविंगस्टोन ने बड़ा छक्का लगाया वह बॉल 145kmp की स्पीड से की गई थी। बात करें अगर लिविंगस्टोन की तो उन्होंने अपनी इनिंग में 60 रनों की पारी खेली। वहीं उमरान मलिक ने अपने कोटे के चार ओवरों में 28 रन खर्चते हुए 4 विकेट चटकाए।