Advertisement
Advertisement
Advertisement

4,6,6,6,4,6: बेरहमी से बल्लेबाज़ी करते दिखे लिविंगस्टोन, 6 गेंदों पर स्पिनर का किया बुरा हाल

ENG vs NED: इंग्लैंड की टीम ने पहले वनडे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन बनाए हैं।

Advertisement
Cricket Image for 4,6,6,6,4,6: बेरहमी से बल्लेबाज़ी करते दिखे लिविंगस्टोन, 6 गेंदों पर स्पिनर का किय
Cricket Image for 4,6,6,6,4,6: बेरहमी से बल्लेबाज़ी करते दिखे लिविंगस्टोन, 6 गेंदों पर स्पिनर का किय (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 17, 2022 • 07:56 PM

Liam Livingstone: इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले ही मैच इंग्लैंड की टीम ने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 498 रन बनाए, जिसके दौरान मैदान पर लिविंगस्टोन नाम का तूफान नीदरलैंड के गेंदबाज़ों को ले उड़ा। अपनी पारी के दौरान लिविंगस्टोन ने नीदरलैंड के स्पिनर फिलिप बोइससेवेन के खिलाफ एक ओवर में चौके-छक्के की बरसात करते हुए 32 रन ठोक दिए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 17, 2022 • 07:56 PM

विस्फोटक बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन ने नीदरलैंड के खिलाफ 22 गेदों पर 66 रन बनाए। इस दौरान लिविंगस्टोन के बल्ले से 300 की स्ट्राइक रेट से रन निकले और उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 6 चौके और 6 छक्के जड़ दिए। इस इंग्लिश बल्लेबाज़ ने मैदान पर आते ही नीदरलैंड के स्पिनर को निशाने पर लिया।

Trending

यह घटना इंग्लैंड की पारी के 46वें ओवर की है। लिविंगस्टोन ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर बल्लेबाज़ी करने आए थे। उन्होंने क्रीज पर पैर जमाते ही नीदरलैंड के गेदंबाज़ फिलिप बोइससेवेन की गेंदों को स्टेडियम के बाहर पहुंचाना शुरू कर दिया। लिविंगस्टोन ने बोइससेवे की गेंदों पर बेहरमी से बल्ला घुमाते हुए पहले चौका जड़ा और फिर अगली तीन गेंदों पर गगनचुंबी छक्के लगाए।

बोइससेवेन ने इंग्लिश बल्लेबाज़ की आक्रमकता को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया। बोइससेवन ने अपनी बॉलिंग साइड चेंज करके भी गेंदबाज़ी की, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। लिविंगस्टोन ने ओवर की अंतिम दो गेंदों पर वही किया जो वह ड्रेसिंग रूम से सोचकर आए थे। पांचवी गेंद पर लिविंगस्टोन के बल्ले से चौका निकला और फिर एक गगनचुंबी छक्का। इस तरह लिविंगस्टोन ने स्पिनर के ओवर से पूरे 32 रन लूटे।

बता दें कि लिविंगस्टोन की तूफानी पारी के अलावा फिल साल्ट (122), डेविड मलान (125) और जोस बटलर ने (162) ने भी नीदरलैंड के गेंदबाज़ों को दिन में तारे दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खबर लिखे जाने तक नीदरलैंड की टीम ने 9 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 46 रन बना लिए हैं।

Advertisement

Advertisement