Liam Livingstone Bouncer: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए ऐसा काम किया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए और अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, लंकाशायर और यॉर्कशायर के बीच खेले गए मुकाबले में लिविंगस्टोन गेंदबाज़ी करते हुए भी नज़र आए। इसी दौरान जब वह अपने कोटे का तीसरा ओवर कर रहे थे, तब उन्होंने यॉर्करशायर के बल्लेबाज़ को सरप्राइज़ बाउंसर से परेशान किया।
ये घटना यॉर्कशायर की पारी के 9वें ओवर की है। यॉर्कशायर के लिए मैदान पर एडम लिथ और टॉम कोहलर कैडमोर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। कोहलर कैडमोर ने लिविंगस्टोन की तीसरी गेंद पर हवाई फायर किया और छक्का जड़ दिया। जिसके बाद लिविंगस्टोन थोड़े बौखला नज़र आए और उन्होंने अगली ही गेंद पर स्पिन गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को बाउंसर जड़ दिया।