आईपीएल के सीज़न 15 में रविवार (17 अप्रैल) को पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में PBKS की टीम ने SRH के सामने जीत दर्ज करने के लिए 152 रनों का टारगेट सेट किया है। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन लिविंगस्टोन ने बनाए, लेकिन इसी बीच एक घटना ऐसी भी देखने को मिली जब ये इंग्लिश बल्लेबाज़ अंपायर के फैसले से खासा नाराज नज़र आया और इसका खामियाजा उमरान मलिक को भुगतना पड़ा।
इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने 33 बॉल का सामना करते हुए 60 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इनिंग के दौरान लियाम ने लगभग 182 की स्ट्राइकरेट से रन बनाए और इसी बीच उनके बल्ले से फैंस को पांच चौके और चार छक्के भी देखने को मिले। पंजाब किंग्स की पारी के दौरान जब उमरान मलिक का सामना लियाम लिविंगस्टोन से हुआ तब वह घटना देखने को मिली, जिसकी हम ऊपर चर्चा कर रहे थे।
दरअसल, पंजाब किंग्स की पारी के 12वें ओवर की चौथी बॉल पर उमरान ने 148.5 kph की स्पीड से लिविंगस्टोन को बाउंसर मारा था, जिस पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया। इसके बाद अंपायर ने इशारा करते हुए फर्स्ट बाउंसर का निर्णय दिया, जिसे देखकर लिविंगस्टोन बौखला गए और अंपायर से बहस करते नज़र आए।
Something between Livingstone - Umpire pic.twitter.com/dMDNL9piPz
— Big Cric Fan (@cric_big_fan) April 17, 2022