Lizelle Lee No Look Six Video: ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग (WBBL 2024) खेली जा रही है जहां साउथ अफ्रीका की पूर्व क्रिकेटर लिजेल ली (Lizelle Lee) ने खूब धमाल मचाया है। इस टूर्नामेंट का 25वां मुकाबला होबार्ट हेरिकेंस और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच Ninja Stadium में हो रहा है जहां पर भी लिजेल ली का तूफान देखने को मिला। इस मुकाबले में उन्होंने एक बेहद ही शानदार नो लुक शॉट जड़ा जिसके बाद उनका बैट ही टूट गया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना होबार्ट हेरिकेंस की इनिंग के दूसरे ही ओवर में देखने को मिला। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए ये ओवर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट कर रही थी और इसी बीच उनकी दूसरी बॉल पर लिजेल ली ने नो लुक शॉट मारते हुए गज़ब का छक्का जड़ा। ली का ये शॉट इस कदर बैट के मिडिल से कनेक्ट हुआ था कि उन्होंने बॉल को बाउंड्री के बाहर जाते देखना भी जरूरी नहीं समझा।
हालांकि ये शॉट जड़ने के बाद उन्हें थोड़ा दुख तो हुआ ही होगा, क्योंकि यहां उनका बैट ही टूट गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि ली नया बैट मंगाती नज़र आ रही हैं। ये भी जान लीजिए कि लीज ने होबार्ट के लिए एक बार फिर शतकीय पारी खेली है। उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 59 बॉल पर 13 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 174.58 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए। हालांकि अंत में वो रन आउट होकर वापस पवेलियन लौटी।
Six with a broken bat
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) November 13, 2024
Lizelle Lee hit this so hard, it went for six and broke her bat!#SizzlingSixes #WBBL10 pic.twitter.com/szVZi4zw2Y