भारत में आईपीएल का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसके बीच राजस्थान रॉयल्स ने 19 साल के साउथ अफ्रीका बैटर लुआन ड्रे प्रीटोरियस (Lhuan-dre Pretorius) को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। गौरतलब है कि लुआन भारत आते ही छा गए हैं और उन्होंने RR में अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में ही कैप्टन संजू सैमसन (Sanju Samson) को काफी प्रभावित किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से लुआन का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए गज़ब के चौके-छक्के लगाते नज़र आए हैं। आपको बता दें कि जब लुआन नेट्स में ये शॉट्स खेल रहे थे तब राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू भी उन्हें देख रहे थे। 19 साल के बैटर को एक के बाद एक कड़क शॉट मारता देख संजू भी खूब प्रभावित हुए और लुआन की जमकर तारीफ करते नज़र आए।
Imagine impressing the skipper at your first training session
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 15, 2025
Lhuandre Pretorious has arrived pic.twitter.com/R4MnkJJ6jM
आपको बता दें कि लुआन को राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल खिलाड़ी नितीश राणा की रिप्लेसमेंट के तौर पर उनके 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है जो कि हाल ही में पार्ल रॉयल्स के लिए SA20 2025 में धमाल मचाकर आए हैं। इस टूर्नामेंट में लुआन ने पार्ल रॉयल्स के लिए 12 मैचों में 33.08 की औसत और 166.80 की स्ट्राइक रेट से 397 रन ठोके थे। गौरतलब है कि ऐसा करते हुए वो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।