Angelo Mathews Video: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां बीते गुरुवार, 30 जनवरी को एक गज़ब नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, यहां श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) पर किस्मत इस कदर मेहबान दिखी कि बॉल स्टंप पर लगा, लेकिन इसके बावजूद मैथ्यूज आउट नहीं हुए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना श्रीलंका की पहली इनिंग के 8वें ओवर के दौरान घटी। मैदान पर एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ से ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर नाथन लियोन करने आए थे। यहां लियोन ने अपनी दूसरी ही गेंद पर श्रीलंकाई बैटर एंजेलो मैथ्यूज को फंसा लिया जिसके बाद लियोन की गेंद मैथ्यूज को चमका देकर विकेट से टकराई।
How didn't the bails fall off?! #SLvAUS pic.twitter.com/awnlCFqR9Q
— 7Cricket (@7Cricket) January 30, 2025
मैदान पर ये सब होता देख सभी को लगा कि अब मैथ्यूज की पारी समाप्त होने वाली है, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। लियोन का बॉल स्टंप से टकराया जरूर, लेकिन यहां स्टंप के ऊपर रखे बेल्स नीचे ही नहीं गिरे। ये सब देख एक तरह जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के होश उड़ गए, वहीं दूसरी तरफ एंजेलो मैथ्यूज भी पूरी तरह हैरान नज़र आए। यही वजह है अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।