इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred) खेला जा रहा है जिसका 20वां मुकाबला बीते बुधवार (6 अगस्त) को ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) और लंदन स्पिरिट (London Spirit) के बीच नॉटिंघम में खेला गया था। इस मुकाबले में आंद्रे रसेल (Andre Russell) कुछ इस तरह क्लीन बोल्ड हुए कि आउट होने के बाद उनकी आंखें फटी की फटी रह गई।
ये घटना लंदन स्पिरिट की इनिंग की 62वीं बॉल पर देखने को मिली। आंद्रे रसेल विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए रन बना रहे थे। वो एक चौका और 2 छक्के ठोककर 153.33 की स्ट्राइक रेट से 23 रन बना चुके थे। ऐसे में ल्यूक वुड ने उन्हें आउट करने के लिए कुछ अलग प्लान किया।
A massive moment for Trent Rockets!
— The Hundred (@thehundred) August 7, 2024
Luke Wood bowls Andre Russell #TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/GVuL9fKTDq
यहां ल्यूक वुड ने एक स्लोअर बॉल डिलीवर किया था जिस पर आंद्रे रसेल एक बड़ा मॉन्स्टर छक्का मारना चाहते थे, लेकिन ल्यूक वुड की ये बॉल पिच पर टकराने के बाद उछली ही नहीं और रसेल को चमका देकर सीधा स्टंप्स पर जा लगी। जब रसेल ऐसे आउट हुए तो वो घुटने पर आ गए थे। इस दौरान रसेल पूरी तरह दंग थे और उनकी आंखें फटी की फटी रह गई थी। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।