दलीप ट्रॉफी 2024 (Duldeep Trophy 2024) का दूसरा मुकाबला इंडिया सी और इंडिया डी के बीच अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम (Rural Development Trust Stadium) में खेला जा रहा है जहां INDIA D की टीम अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली टीम के लिए सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बनाए जिन्होंने 118 बॉल पर 86 रनों की पारी खेली।
अक्षर पटेल ने एक बार फिर अपनी काबिलियत दिखाते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने 86 रन बनाते हुए बेबाक अंदाज में बड़े शॉट्स भी मारे और 6 चौके और 6 छक्के जड़े। हालांकि इसी बीच उन्होंने जिस बॉलर के खिलाफ छक्का, चौका और छक्का जड़कर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की थी उसी गेंदबाज़ ने बाउंड्री पर अक्षर का बेमिसाल कैच पकड़कर उनका सेंचुरी ठोकने का सपना चूर-चूर कर दिया।
ये घटना India D की इनिंग के 49वें ओवर में घटी। India C के लिए ये ओवर ऋतिक शौकीन कर रहे थे। उन्होंने अपने ओवर की तीसरी बॉल अक्षर पटेल के पैर पर डिलीवर की थी जिस पर अक्षर छक्का जड़ना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने जोर से बल्ला घुमाया था, लेकिन बॉल उनके बैट से बेहतर तरीके से कनेक्ट नहीं हो पाई जिसके बाद वो सीधा बाउंड्री के पास तैनात मानव सुधार के पास जा पहुंची। यहां इस खिलाड़ी ने कोई गलती नहीं की और एक गज़ब का कैच पकड़कर अक्षर की पारी को समाप्त कर दिया।
A splendid catch brings an end to a brilliant innings!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 5, 2024
Manav Suthar pulls off a terrific catch to dismiss Axar Patel.#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match : https://t.co/u0KTJISm6b pic.twitter.com/30P8QFznD5