VIDEO: टूटा अक्षर पटेल की सेंचुरी का सपना, जिसे कूटकर जड़ा था पचासा उसी ने बाउंड्री पर पकड़ा कैच
दलीप ट्रॉफी के दूसरे मैच में अक्षर पटेल ने शानदार 86 रनों की पारी खेली। हालांकि वो अपनी इस पारी को शतक में नहीं बदल पाए।
दलीप ट्रॉफी 2024 (Duldeep Trophy 2024) का दूसरा मुकाबला इंडिया सी और इंडिया डी के बीच अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम (Rural Development Trust Stadium) में खेला जा रहा है जहां INDIA D की टीम अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली टीम के लिए सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बनाए जिन्होंने 118 बॉल पर 86 रनों की पारी खेली।
अक्षर पटेल ने एक बार फिर अपनी काबिलियत दिखाते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने 86 रन बनाते हुए बेबाक अंदाज में बड़े शॉट्स भी मारे और 6 चौके और 6 छक्के जड़े। हालांकि इसी बीच उन्होंने जिस बॉलर के खिलाफ छक्का, चौका और छक्का जड़कर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की थी उसी गेंदबाज़ ने बाउंड्री पर अक्षर का बेमिसाल कैच पकड़कर उनका सेंचुरी ठोकने का सपना चूर-चूर कर दिया।
Trending
ये घटना India D की इनिंग के 49वें ओवर में घटी। India C के लिए ये ओवर ऋतिक शौकीन कर रहे थे। उन्होंने अपने ओवर की तीसरी बॉल अक्षर पटेल के पैर पर डिलीवर की थी जिस पर अक्षर छक्का जड़ना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने जोर से बल्ला घुमाया था, लेकिन बॉल उनके बैट से बेहतर तरीके से कनेक्ट नहीं हो पाई जिसके बाद वो सीधा बाउंड्री के पास तैनात मानव सुधार के पास जा पहुंची। यहां इस खिलाड़ी ने कोई गलती नहीं की और एक गज़ब का कैच पकड़कर अक्षर की पारी को समाप्त कर दिया।
A splendid catch brings an end to a brilliant innings!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 5, 2024
Manav Suthar pulls off a terrific catch to dismiss Axar Patel.#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match : https://t.co/u0KTJISm6b pic.twitter.com/30P8QFznD5
आपको बता दें कि मानव सुधार ही वो गेंदबाज़ थे जिनके खिलाफ अक्षर पटेल का बल्ला गरजा था और उन्होंने उनके ओवर में दो छ्क्के और एक चौका मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया था। हालांकि वो इसे शतक में नहीं बदल पाए। अगर वो ऐसा कर पाते तो ये अक्षर पटेल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दूसरा शतक होता।
Axar Patel on
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 5, 2024
Smashes off Manav Suthar as he brings up his 50!#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/u0KTJISm6b pic.twitter.com/g8lVbi52Vp
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि आगामी समय में टीम इंडिया को कई सारे टेस्ट मैच खेलने हैं जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होंगे। यही वजह है भारतीय खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी में खेलने को कहा गया है। इस टूर्नामेंट में अक्षर पटेल के अलावा ऋषभ, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ और कुलदीप यादव जैसे कई बड़े खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है।