मिचेल स्टार्क ने उंगली दिखाकर दी जोस बटलर को वॉर्निंग, बोले- 'दीप्ति नहीं हूं...'
जोस बटलर अपने करियर में पहले भी मांकडिंग आउट हो चुके हैं। अक्सर ही बटलर को बॉलर के गेंद डिलीवर करने से पहले नॉन-स्ट्राइकर एंड पर क्रीज छोड़ते देखा गया है।
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी जिसका आखिरी मुकाबला बारिश के कारण धूल गया। इस मैच में महज़ 15.5 ओवर(दोनों इनिंग) का ही खेल हो सका, लेकिन इसी दौरान एक घटना ऐसी भी घटी जब ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को उंगली दिखाकर चेतावनी देते नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मांकडिंग से बचे जोस बटलर : बीते समय में मांकडिंग(रन आउट) काफी सुर्खियों में रहा है और एक बार फिर इसके ही इर्द-गिर्द घूमती घटना देखने को मिली। दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 5वें ओवर में स्टार्क ने तीसरी गेंद डिलीवर करने के बाद जोस बटलर को वॉर्निंग दी थी। स्टार्क का मानना था कि बटलर बॉल डिलीवर होने से पहले ही अपनी क्रीज छोड़ रहे हैं।
Trending
स्टार्क और बटलर में हुई बहस : इस घटना के दौरान दोनों ही दिग्गजों के बीच एक छोटी बहस देखने को मिली। मिचेल स्टार्क ने जोस बटलर को चेतावनी देते हुए कहा, 'मैं दीप्ति(भारतीय महिला क्रिकेटर) नहीं हूं, इसलिए मैं यह नहीं करूंगा(मांकडिंग)। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तुम क्रीज जल्दी छोड़ो।' स्टार्क की वॉर्निंग सुनकर जोस बटलर ने भी गेंदबाज़ को जवाब दिया। वह बोले, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा किया।'
"I'm not Deepti So I won't do it, but it doesn't mean you leave early."
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 14, 2022
- Mitchell Starc To Jos Buttler #AUSvENG #JosButtler #IndianCricket #BCCI #DeeptiSharma pic.twitter.com/xupNQwhG9c
Also Read: Live Cricket Scorecard
2-0 से हारी ऑस्ट्रेलिया: बता दें कि बारिश बाधित मैच का रिजल्ट नहीं आ सका था, लेकिन इससे पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में पराजित किया था। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-0 से आगे थी और उन्होंने यह सीरीज अपने नाम की है।