LIVE मैच में हुआ गज़ब, 3 टप्पे वाली बॉल पर स्कॉटलैंड को मिल गए पूरे 5 रन; देखें VIDEO (Mark Adair delivered a triple bounce ball)
क्रिकेट के मैदान पर कई अजीबोगरीब घटनाएं घटी हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड (Scotland) और आयरलैंड (Ireland) के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है जिसके पांचवें मैच में आयरिश बॉलर मार्क अडायर (Mark Adair) ने तीन टप्पों वाली बॉल फेंकी।
दरअसल, ये घटना स्कॉटलैंड की इनिंग के दौरान घटी। मार्क अडायर आयरलैंड के लिए तीसरा ओवर कर रहे थे। इस औवर की चौथी गेंद पर उनके हाथों से बॉल फिसल गया। आलम ये बना कि जो बॉल एक टप्पे में बैटर तक पहुंचना चाहिए था वो तीन टप्पे खाकर वहां तक पहुंचा।
ये भी पढ़ें: Chepauk में ऐसा है SRH और RR का रिकॉर्ड? ये आंकडे़ं देखकर हो जाओगे Shock
When cricket surprises you! Ireland's Adair delivers a triple bouncer...and gets smacked for FOUR!
— FanCode (@FanCode) May 23, 2024
.
.#IREvNED #FanCode pic.twitter.com/Nt4FYEwCvL