मार्क अडायर ने जीता दिल, हाथ से निकल रहा था मैच फिर भी नहीं की मांकडिंग; देखें VIDEO
आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर का सातवां मुकाबला आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया था, जिसे स्कॉटलैंड की टीम ने आखिरी गेंद पर एक विकेट से जीतकर अपने नाम किया।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर का सातवां मुकाबला आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच बुधवार (21 जून) को खेला गया था, जिसे बेहद रोमांचक अंदाज में स्कॉटलैंड की टीम ने आखिरी गेंद पर एक विकेट से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच के बेहद रोमांचक मोड़ पर एक ऐसी घटना भी घटी जब आयरिश गेंदबाज़ मार्क अडायर नॉन स्ट्राइकर एंड पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ को मांकडिंग करके आउट कर सकते थे, हालांकि इस दौरान गेंदबाज़ ने ऐसा नहीं किया। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह घटना स्कॉटलैंड की इनिंग के आखिरी ओवर में घटी। स्कॉटलैंड को आखिरी ओवर से जीत हासिल करने के लिए 8 रनों की जरूरत थी। स्कॉटलैंड की टीम ने पहली दो गेंदों पर पांच रन बना लिये थे जिसके बाद अगली गेंद पर अडायर गेंद फेंकने से पहले अचानक रुक गए। आयरिश गेंदबाज़ ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि नॉन स्ट्राइकर पर बल्लेबाज़ काफी जल्द रन लेने के लिए दौड़ रहा था। यहां भी ऐसा ही हुआ, लेकिन अडायर ने मांकडिंग नहीं की और गेंद से स्टंप को नीचे नहीं गिराया।
Trending
बता दें कि अगली गेंद पर आरयिश टीम को विकेट भी मिला, लेकिन इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने विनिंग शॉट खेलकर जीत हासिल की। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में यह लगातार आयरलैंड टीम की दूसरी हार है। इस टूर्नामेंट में अब तक आयरिश टीम एक भी मैच जीत नहीं सकी है।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो स्कॉटलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद आयरलैंड की टीम ने कर्टिस कैम्प (120) और जॉर्ज डोकरेल (69) की पारियों के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 286 रन बनाए। इसके जवाब में स्कॉटलैंड के लिए माइकल लास्क (91) और क्रिस्टोफर मैकब्राइड (56) ने अर्धशतक ठोके जिसके दम पर आखिरी गेंद पर स्कॉटलैंड ने लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की।