Marnus Labuschagne Chewing Gum Video: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट लंदन के द लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की पहले इनिंग के 416 रनों के स्कोर के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली इनिंग में 4 विकेट खोकर 278 रन ठोक दिये हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (110) ने शानदार शतकीय पारी खेली, वहीं ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करके 73 गेंदों पर 77 रन जडे़। इसी बीच मार्नस लाबुशेन ने 93 गेंदों पर 47 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन इसी बीच लाबुशेन ने एक ऐसी गंदी हरकत की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Kiyu Akhir Kiyu? pic.twitter.com/5Q7V3YLgBM
— Bleed Blue (@CricCrazyVeena) June 29, 2023
दरअसल, मार्नस का यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 44वें ओवर के बाद का है। 10 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि मार्नस के मुंह से च्युइंग गम जमीन पर गिर जाती है, जिसके बाद यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तुरंत जमीन पर गिरी च्युइंग को उठाकर एक बार फिर अपने मुंह में दबा लेता है और मज़े से चबाना शुरू कर देता है। मार्नस का यह वीडियो देख फैंस हैरान हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करके मार्नस से ऐसा क्यों किया? यह सवाल पूछा है।