Marnus Labuschagne Catch: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को वेस्टइंडीज के खिलाफ मनुका ओवल में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला, लेकिन इसी बीच फील्डिंग करते हुए मार्नस ने एक ऐसा अजूबा कर दिखाया कि मैदान पर मौजूद फैंस का दिन बन गया। दरअसल, यहां लाबुशेन ने हवा में उड़ान भरकर एक गजब का कैच लपका था जो कि सोशल मीडिया पर भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
लाबुशेन का ये कैच वेस्टइंडीज की इनिंग के 11वें ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर लांस मॉरिस कर रहे थे। मॉरिस ने तीसरी गेंद पर एक बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकी थी जिस पर कार्टी ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ शॉट खेला। मॉरिस की गेंद में अतिरिक्त उछाल था, इसी वजह से कीसी कार्टी उस गेंद को नीचे नहीं रख पाए और गेंद हवा में तेजी से बैकवर्ड पॉइंट की तरफ गई। वहां मार्नस लाबुशेन फील्डिंग कर रहे थे।
मार्नस ने गेंद अपनी तरफ आती देखी और इसी बीच गेंद को लपकने के लिए हवा में छलांग लगा दी। किसी को अंदाजा नहीं था कि लाबुशेन ऐसा करेंगे, लेकिन उन्होंने अपना मन बना लिया था। यहां लाबुशेन ने करिश्में को अंजाम दिया और हवा में ही बॉल को लपककर हैरतअंगेज कैच पूरा किया। यही वजह है फैंस को ये कैच बेहद पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि लांस मॉरिस के लिए ये पहला ओडीआई विकेट था।
MARNUS!
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 6, 2024
Whatta catch - and first international wicket for Lance Morris too!#PlayOfTheDay | #AUSvWI pic.twitter.com/KwZP43hEFd