Martin Guptill Six: बिग बैश लीग का 32वां मुकाबला होबार्ट हेरिकेंस और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच शनिवार (7 जनवरी) को खेला गया था जिसे रेनेगेड्स की टीम ने 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल ने अपने बल्ले का दम दिखाया और 19 गेंदों पर 36 रनों की छोटी लेकिन असरदार पारी खेली। इस दौरान गप्टिल के बैट से एक ऐसा सिक्स निकला जो मानो जोर-जोर से यह कह रहा हो कि गप्टिल में अभी काफी क्रिकेट बाकी है।
जी हां, इस कीवी खिलाड़ी ने No Look Shot खेला था। मतलब उन्होंने गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया, लेकिन उसे देखा तक नहीं। गप्टिल के बैट से यह शॉट रेनेगेड्स की पारी के तीसरे ओवर में देखने को मिला। फहीम अशरफ ने एक आसान गेंद डिलीवर की थी जिसका रेनेगेड्स के बल्लेबाज़ ने पूरा फायदा लिया। गप्टिल ने गेंद की लाइन को पढ़ा और बिना एक कदम आगे पीछे किए सामने शॉट जड़ा।
Guptill's smashing them for fun! #BBL12 pic.twitter.com/8SAhVA6hBm
— KFC Big Bash League (@BBL) January 7, 2023
इस दौरान गप्टिल के बैट से मधुर आवाज आई थी जिससे यह साफ था कि गेंद हवाई यात्रा करके बाउंड्री के बाहर ही जाएगी। लेकिन अद्भूत दृश्य यह रहा कि मार्टिन गप्टिल ने भी कोई हरकत नहीं कि और कुछ देर अपना पोज होल्ड किये नज़र आए। यह ऐसा था मानो उन्हें पता था गेंद बैट से टकराकर छह रनों के लिए बाउंड्री के बाहर ही जाएगी। बता दें कि अपनी पारी में उन्होंने 19 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की बदौलत 36 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 189.47 का रहा।