VIDEO: 'बेबी मलिंगा' के सामने नहीं चली Hardik की हीरोगिरी, मथीशा पथिराना ने Yorker मार किया बोल्ड (Matheesha Pathirana Bowled Hardik Pandya)
इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) मेहमान टीम के बल्लेबाज़ों के काल बन गए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए जिसमें से एक विकेट हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का भी था।
बेबी मलिंगा के सामने नहीं चली हार्दिक की हीरोगिरी
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आखिरी ओवर में बड़े-बड़े शॉट्स मारकर विपक्षी गेंदबाज़ों को खूब हीरोगिरी दिखाते हैं, हालांकि मथीशा पथिराना के सामने वो ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर सके।