Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: 'बेबी मलिंगा' के सामने नहीं चली Hardik की हीरोगिरी, मथीशा पथिराना ने Yorker मार किया बोल्ड

हार्दिक पांड्या भारत-श्रीलंका के पहले टी20 मैच में मथीशा पथिराना को हीरोगिरी दिखा रहे थे। इसका जवाब पथिराना ने हार्दिक को बोल्ड करके दिया।

Advertisement
VIDEO: 'बेबी मलिंगा' के सामने नहीं चली Hardik की हीरोगिरी, मथीशा पथिराना ने Yorker मार किया बोल्ड
VIDEO: 'बेबी मलिंगा' के सामने नहीं चली Hardik की हीरोगिरी, मथीशा पथिराना ने Yorker मार किया बोल्ड (Matheesha Pathirana Bowled Hardik Pandya)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 28, 2024 • 06:04 PM

इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) मेहमान टीम के बल्लेबाज़ों के काल बन गए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए जिसमें से एक विकेट हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का भी था।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 28, 2024 • 06:04 PM

बेबी मलिंगा के सामने नहीं चली हार्दिक की हीरोगिरी

Trending

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आखिरी ओवर में बड़े-बड़े शॉट्स मारकर विपक्षी गेंदबाज़ों को खूब हीरोगिरी दिखाते हैं, हालांकि मथीशा पथिराना के सामने वो ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर सके।

पथिराना के सामने हार्दिक घुटनों पर नज़र आए और लंकाई गेंदबाज़ ने उन्हें यॉर्कर पर बोल्ड करके आउट किया। ये घटना इंडियन इनिंग के 17वें ओवर में घटी। हार्दिक 9 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे और छक्के-चौके मारने का मन बना चुके थे। उन्होंने पथिराना के सामने स्वैग दिखाया और लेग साइड पर जाकर अपने स्टंप दिखाते हुए गेंदबाज़ को हीरोगिरी दिखाई। यहां पर ही वो गलती कर बैठे।

पथिराना ने हार्दिक को एक तगड़ा यॉर्कर दे मारा जो कि सीधा उनके पैड से टकराकर विकेट पर जा लगा। हार्दिक के पास इसका कोई जवाब नहीं था और उन्हें मायूस होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

भारत ने जीता मैच

बात करें अगर इंडिया श्रीलंका पहले टी20 मैच की तो यहां मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (58), ऋषभ पंत (49), यशस्वी जायसवाल (40) और शुभमन गिल (34) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 213 रन बनाए। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

इसके जवाब में श्रीलंका के लिए पथुम निसांका (79) और कुसल मेंडिस (45) ने अच्छी पारियां खेली और पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाज़ एक के बाद एक आउट होते रहे और पूरी टीम ही 19.2 ओवर में 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऐसे इंडिया ने ये मैच 43 रनों से जीता और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

Advertisement

Advertisement