Matheesha Pathirana Yorker: चेन्नई सुपर किंग्स के युवा गन गेंदबाज़ मथीशा पथिराना जूनियर मलिंगा के नाम से मशहूर हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह दाएं हाथ का गेंदबाज़ महान खिलाड़ी लसिथ मलिंगा के अंदाज में ही गेंदबाज़ी करता है। मथीशा पथिराना की खास बात यह है कि वह सिर्फ मलिंगा की तरह अपना बॉलिंग एक्शन ही नहीं रखते, बल्कि यॉर्कर भी मलिंगा की तरह फेंकने के काबिल हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है।
जी हां, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 के 49वें मुकाबले में मथीशा पथिराना ने अपनी आग उगलती और सटीक यॉर्कर से मुंबई इंडियंस की दुनिया हिला दी। इस मुकाबले में पथिराना ने तीन विकेट झटके जिसमें से सबसे पहले उन्होंने नेहल वढेरा का शिकार किया। नेहल 64 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए थे, लेकिन जब वढेरा का सामना पथिराना से हुआ तब पथिराना ने एक ऐसा यॉर्कर फेंका जिस पर वधेरा ने ही घुटने टेक दिये।
पथिराना ने मुंबई इंडियंस की इनिंग के 18वें ओवर में वढेरा को आउट किया। अपने कोटे के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पथिराना ने 145.7 Kph की रफ्तार से गेंद डिलीवर की थी। यहां वढेरा पथिराना को बड़ा शॉट लगाने चाहते थे, लेकिन गेंदबाज की परफेक्ट यॉर्कर के सामने वह बेबस हो गए। अर्धशतक ठोक चुका यह खिलाड़ी पथिराना के सामने बेबस दिखा और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गया।
Time and again... strikes! pic.twitter.com/6iy4ubiSUO
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 6, 2023