Matt Henry Catch Video: न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL 3rd ODI) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार, 11 जनवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कीवी टीम के गन गेंदबाज़ मैट हेनरी (Matt Henry) ने विपक्षी टीम पर अपनी घातक गेंदबाज़ी से खूब कहर बरपाया और पूरे 4 विकेट झटके। इसी बीच हेनरी ने एक बवाल कैच भी पकड़ा जिसे देखकर लंकाई कप्तान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) का तो दिल ही टूट गया।
दरअसल, ये घटना श्रीलंका की इनिंग के 30वें ओवर में घटी। चरिथ असलंका कामिन्दु मेंडिस के आउट होने के बाद कुछ ही समय पहले मैदान पर आए थे। वो अपना पहला रन बनाने की कोशिश में थे और थोड़ी मुश्किलों का सामना कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने कीवी स्पिनर माइकल ब्रेसवेल को आईना दिखाते हुए एक बड़ा छक्का मारने का फैसला किया।
चरिथ असलंका ने इसके लिए ब्रेसवेल के ओवर की दूसरी बॉल को टारगेट किया जो कि कीवी स्पिनर ने ऑफ स्टंप की लाइन पर फेंका था। यहां लंकाई कप्तान टूटकर पड़े और उन्होंने लॉन्ग ऑफ की तरफ एक हवाई शॉट खेल दिया। असलंका के बैट से टकराने के बाद ये गेंद हवा में थी, उसे देखकर एक समय ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाज़ को पूरे 6 रन मिलने वाले हैं।
"Matt Henry's taken a ripper!"
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 11, 2025
Outstanding work on the boundary from the Canterbury quick and the third Sri Lanka wicket falls LIVE and free in NZ on TVNZ DUKE and TVNZ+. #NZvSL #CricketNation pic.twitter.com/7elOufEY6H