Matthew Wade Catch Video: बिग बैश लीग 2025-26 (BBL 2025-26) का आठवां मुकाबला रविवार, 21 दिसंबर को मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) और होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के बीच GMHBA स्टेडियम में खेला गया था जहां होबार्ट हरिकेन्स के 37 साल के विकेटकीपर खिलाड़ी मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने विकेट के पीछे एक बेहद ही हैरतअंगेज कैच पकड़ा। गौरतलब है कि उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, मैथ्यू वेड का ये कैच मेलबर्न रेनेगेड्स की इनिंग के 13वें ओवर में देखने को मिला। होबार्ट के लिए ये ओवर कैप्टन नाथन एलिस करने आए थे जिन्होंने अपनी पांचवीं गेंद पर एक स्लो डिलीवर करके मेलबर्न रेनेगेड्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ओलिवर पीक को फंसाया।
यहां ओलिवर पिक बॉल की रफ्तार और बाउंस से चकमा खा गए थे और उन्होंने गलत शॉट खेलते हुए उस पर अपने बैट का ऐज लगा दिया था। इसके बाद होना क्या था, वो बॉल विकेट के पीछे मैथ्यू वेड की तरफ गई जहां इस 37 साल के खिलाड़ी ने एक बेहद ही लंबी कूद लगाकर बॉल को एक हाथ से लपका। BBL के आधिकारिक एक्स अकाउंट से मैथ्यू वेड के इस कमाल के कैच का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।