Advertisement
Advertisement
Advertisement

फिटनेस में कोहली से कम नहीं हैं Matthew Wade, हवा में उड़कर बचाया छक्का; देखें VIDEO

मैथ्यू वेड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए एक छक्का बचाते नजर आए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat August 03, 2023 • 14:00 PM
फिटनेस में कोहली से कम नहीं हैं Matthew Wade, हवा में उड़कर बचाया छक्का; देखें VIDEO
फिटनेस में कोहली से कम नहीं हैं Matthew Wade, हवा में उड़कर बचाया छक्का; देखें VIDEO (Matthew Wade)
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बैटर मैथ्यू वेड फिटनेस के मामले में विराट कोहली या किसी भी दूसरे खिलाड़ी से कम नहीं हैं। उन्होंने इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट के एक मुकाबले में बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए यह साबित किया। दरअसल, वेड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह फील्डिंग के दौरान अपनी पूरी जान झोंककर एक छक्का बचाते नजर आए हैं।

यह वीडियो लंदन स्पिरिट और ओवल इनविसिंबल के बीच खेले गए मुकाबले से जुड़ा है। The Hundred टूर्नामेंट में मैथ्यू वेड लंदन स्पिरिट टीम का हिस्सा हैं। इस मैच में ओवल इनविसिंबल की इनिंग की 94वीं गेंद लंदन स्पिरिट के लिए गन गेंदबाज थॉम्पसन ने डाली थी। यहां बल्लेबाज गस एटकिंसन ने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का लगाना चाहा।

Trending


बॉल और बैट के बीच एक अच्छा संपर्क हुआ था ऐसे में यह लग रहा था कि बल्लेबाज को पूरे छह रन मिलेंगे, लेकिन बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे मैथ्यू वेड के कुछ अलग ही प्लान थे। यहां वेड ने एक ऊंची कूद लगाई। वेड ने अपनी पूरी जान झोंकते हुए बाउंड्री लाइन के ऊपर गेंद को पकड़ा और फिर नीचे गिरने से पहले ही बॉल को बाउंड्री के अंदर फेंक दिया। यही वजह है अब हर कोई वेड की तारीफ कर रहा है। बता दें कि वेड ने अपनी चुस्त फील्डिंग से टीम के लिए चार रन बनाए।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बात करें अगर इस मुकाबले की तो ओवल इनविसिंबल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जिसके बाद लंदन स्पिरिट ने 100 गेंदों पर 131 रन बनाए। मैथ्यू वेड के बैट से 27 गेंदों पर 37 रनों की इनिंग देखने को मिली जिसके बाद 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओवल इनविसिंबल की टीम ने 99 गेंदों पर लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की।


Cricket Scorecard

Advertisement