ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बैटर मैथ्यू वेड फिटनेस के मामले में विराट कोहली या किसी भी दूसरे खिलाड़ी से कम नहीं हैं। उन्होंने इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट के एक मुकाबले में बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए यह साबित किया। दरअसल, वेड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह फील्डिंग के दौरान अपनी पूरी जान झोंककर एक छक्का बचाते नजर आए हैं।
यह वीडियो लंदन स्पिरिट और ओवल इनविसिंबल के बीच खेले गए मुकाबले से जुड़ा है। The Hundred टूर्नामेंट में मैथ्यू वेड लंदन स्पिरिट टीम का हिस्सा हैं। इस मैच में ओवल इनविसिंबल की इनिंग की 94वीं गेंद लंदन स्पिरिट के लिए गन गेंदबाज थॉम्पसन ने डाली थी। यहां बल्लेबाज गस एटकिंसन ने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का लगाना चाहा।
We'll have that on repeat, Matthew Wade! #TheHundred pic.twitter.com/LvxjWhgP7T
— The Hundred (@thehundred) August 2, 2023
बॉल और बैट के बीच एक अच्छा संपर्क हुआ था ऐसे में यह लग रहा था कि बल्लेबाज को पूरे छह रन मिलेंगे, लेकिन बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे मैथ्यू वेड के कुछ अलग ही प्लान थे। यहां वेड ने एक ऊंची कूद लगाई। वेड ने अपनी पूरी जान झोंकते हुए बाउंड्री लाइन के ऊपर गेंद को पकड़ा और फिर नीचे गिरने से पहले ही बॉल को बाउंड्री के अंदर फेंक दिया। यही वजह है अब हर कोई वेड की तारीफ कर रहा है। बता दें कि वेड ने अपनी चुस्त फील्डिंग से टीम के लिए चार रन बनाए।