पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्ले के साथ फ्लॉप साबित हुए। 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मयंक अपनी टीम के लिए महज़ एक रन ही बना सके और फिर अपना विकेट गंवा बैठे। इसी बीच मयंक के साथ एक दर्दनाक घटना भी घटी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सनराइजर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे। इसी बीच जब मयंक अग्रवाल बल्लेबाज़ी करने आए तब हैदराबाद के गन गेंदबाज़ उमरान मलिक उनके सामने थे। ऐसे में उमरान ने मयंक का स्वागत तेज तर्रार गेंद के साथ किया जो कि सीधा उनकी पसलियों पर जाकर लगी। जिसके बाद पंजाब के कप्तान दर्द में डूबे नज़र आए।
ये घटना पंजाब की पारी के 7वें ओवर की है। उमरान अपने कोटे का पहला ओवर कर रहे थे और तीसरी ही गेंद पर शाहरुख खान को आउट करके पहली सफलता भी हासिल कर चुके थे। हैदराबाद का ये गन गेंदबाज़ काफी अच्छी लय में नज़र आ रहा था ऐसे में उन्होंने जैसे ही नए बल्लेबाज़(मयंक अग्रवाल) को मैदान पर देखा तो अपनी आग उगलती गेंद के साथ उन्हें हैरान करने का फैसला किया।
pace drawbacks #ipl #UmranMalik #SRHvsPBKS pic.twitter.com/PzdxRGU4YK
— razeye (@rajastweets) May 22, 2022