Melbourne में लगे 'चीटर-चीटर' के नारे, Yashasvi Jaiswal के विवादित विकेट पर भयंकर भड़के फैंस; देखें VIDEO
मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी जायसवाल विवादित तरीके से आउट हुए जिसके बाद ग्राउंड ने चीटर-चीटर के नारे लगाए। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार, 30 दिसंबर को भारतीय टीम के यंग सुपरस्टार यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने टीम इंडिया के लिए 208 बॉल पर 84 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इसी बीच जायसवाल विवादित तरीके से आउट हो गए जिसके बाद वहां ग्राउंड पर मौजूदा भारतीय फैंस बुरी तरह भड़क गए। आलम ये था कि MCG का मैदान चीटर-चीटर के नारों से गूंज उठा।
ये पूरी घटना भारतीय टीम की दूसरी इनिंग के 71वें ओवर के दौरान घटी। यशस्वी जायसवाल को थर्ड अंपायर शर्फुद्दौला के द्वारा मैदानी अंपायर का फैसला पलटते हुए आउट करार दिया गया था। गौरतलब है कि शुर्फुद्दौला का ये फैसला तब आया जब स्निको मीटर पर कोई हलचल नहीं थी। उन्होंने जायसवाल को आउट दिया क्योंकि जब बॉल यशस्वी के पास से गुजर रही थी तब उसमें डिफलेक्शन दिखा। यही कारण है जैसे ही यशस्वी आउट दिये गए फैंस भड़क गए और चीटर-चीटर के नारे लगाते कैमरे में कैद हुए।
Trending
The Jaiswal dismissal. The crowd is not having it. Been chanting non stop for 10 mins now #BGT #BoxingDayTest pic.twitter.com/3WsqHipNbI
— Gaurav Kapur (@gauravkapur) December 30, 2024
ये भी जान लीजिए कि BGT सीरीज में ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब थर्ड अंपायर का फैसला टीम इंडिया के खिलाफ गया हो। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटना देखी जा चुकी है। आपको याद दिला दें कि पर्थ टेस्ट के दौरान केएल राहुल को अंपायर ने ऐसे ही आउट दे दिया था। उस समय थर्ड अंपायर ने चंद सेकंड में अपना फैसला देते हुए राहुल को आउट दिया था।
An over has passed since that Jaiswal dismissal, but not even for a sec the crowd has stopped shouting “cheater cheater”
Followed by “Cheat cheat cheat, Aussie Aussie Aussie”
No doubts on the clear deflection though. #AUSvINDIA pic.twitter.com/3SPdA97Rc6— Peeyush Sharma (@peeyushsharmaa) December 30, 2024गौरतलब है कि मेलबर्न में टीम इंडिया को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद वो पांच मैचों की सीरीज में चार मैचों के बाद 2-1 से पीछे हो गई है। इतना ही नहीं, MCG की हार के कारण अब टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करना भी बेहद मुश्किल हो गया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष पर है और सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर चुका है। ऐसे में अब दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका के बीच टक्कर है और अगर भारतीय टीम को अपनी उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो उन्हें हर हाल में सिडनी टेस्ट जीतना होगा।