Yashasvi jaiswal controversial dismissal
Melbourne में लगे 'चीटर-चीटर' के नारे, Yashasvi Jaiswal के विवादित विकेट पर भयंकर भड़के फैंस; देखें VIDEO
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार, 30 दिसंबर को भारतीय टीम के यंग सुपरस्टार यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने टीम इंडिया के लिए 208 बॉल पर 84 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इसी बीच जायसवाल विवादित तरीके से आउट हो गए जिसके बाद वहां ग्राउंड पर मौजूदा भारतीय फैंस बुरी तरह भड़क गए। आलम ये था कि MCG का मैदान चीटर-चीटर के नारों से गूंज उठा।
ये पूरी घटना भारतीय टीम की दूसरी इनिंग के 71वें ओवर के दौरान घटी। यशस्वी जायसवाल को थर्ड अंपायर शर्फुद्दौला के द्वारा मैदानी अंपायर का फैसला पलटते हुए आउट करार दिया गया था। गौरतलब है कि शुर्फुद्दौला का ये फैसला तब आया जब स्निको मीटर पर कोई हलचल नहीं थी। उन्होंने जायसवाल को आउट दिया क्योंकि जब बॉल यशस्वी के पास से गुजर रही थी तब उसमें डिफलेक्शन दिखा। यही कारण है जैसे ही यशस्वी आउट दिये गए फैंस भड़क गए और चीटर-चीटर के नारे लगाते कैमरे में कैद हुए।