किस्मत का मारा रूट बेचारा, खड़े-खड़े देखते रहे खुद का पतन; देखें VIDEO
NZ vs ENG 1st Test: जो रूट दूसरी इनिंग में 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने अपनी फिरकी में फंसाकर पेवलियन का रास्ता दिखाया।
NZ vs ENG 1st Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ बे ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 57 रन बनाकर आउट हुए। रूट बेहद शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे थे और उनके बैट से तेजी से रन निकल रहे थे, लेकिन यहां किस्मत उनसे नाराज दिखी और वह खुद का पतन अपनी आखों से देखते कैमरे में कैद हुए। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जो रूट ने बे ओवल में अपनी दूसरी पारी के दौरान 62 गेंदों पर 57 रन जोड़े। इस दौरान वह 5 चौके और एक छक्का जड़ चुके थे। यह इंग्लिश खिलाड़ी आसानी से रन बना रहा था, ऐसे में उन्होंने माइकल ब्रेसवेल के खिलाफ रिवर्स स्वीप करके चौका बटोरना चाहा। यहां उनकी किस्मत ने धोखा दिया। दरअसल, जब रूट ने यह शॉट खेला तब गेंद उनके बैट का किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर की तरफ गई।
Trending
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) February 18, 2023
Root dismissed playing the reverse sweep for the second time this test match
New Zealand with a big boost before going into the tea interval... #NZvENG pic.twitter.com/4tADegT4Bq
विकेटकीपर एक आसान कैच पकड़ सकता था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका। हालांकि रूट की खुशी सिर्फ कुछ पलों की थी। ऐसा इसलिए क्योंकि यह गेंद विकेटकीपर के हाथों से टरकाई और फिर सीधा स्लिप फील्डर डेरिल मिचेल के हाथों में जा पहुंची। इस दौरान जो रूट सिर्फ बेबस खड़े यह पूरी घटना देखते नज़र आए। मानो वह अपना पतन खुद अपनी आंखों से देख रहे हो।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
गौरतलब है कि इससे पहले भी रूट कुछ ऐसा ही शॉट खेलते की कोशिश में आउट हुए थे। इंग्लैंड की पहली पारी में रूट ने 22 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 14 रन की पारी खेली थी। रूट ने अपनी पारी में दो बाउंड्री जड़ी थी, उसमें से एक चौका उन्होंने नील वैग्नर के खिलाफ रिवर्स स्कूप शॉट खेलकर हासिल किया था। हालांकि जब उन्होंने दोबारा ऐसा करना चाहा तब वह स्लिप पर अपना कैच देकर विकेट गंवा बैठे थे। ऐसे में अब कहीं ना कहीं रूट को अपनी इस कमजोरी पर काम करना होगा।