Michael Bracewell Catch: जिम्बाब्वे टी20 ट्राई नेशन सीरीज 2025 का फाइनल (ZIM T20 Tri Series Final) बीते शनिवार, 26 जुलाई को हरारे के मैदान पर खेला गया था जहां न्यूजीलैंड (New Zealand) ने बेहद रोमांचक जंग में साउथ अफ्रीका (South Africa) को 3 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को आउट करने के लिए बाउंड्री पर एक शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, माइकल ब्रेसवेल का ये कैच साउथ अफ्रीका की इनिंग के आखिरी ओवर में देखने को मिला जहां बैटिंग टीम को जीत के लिए सिर्फ 7 रनों की दरकार थी। 22 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस मैदान पर पूरी तरह सेट थे जो कि 1 चौका और तीन छक्के जड़ते हुए 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 31 रन ठोक चुके थे।
न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर मैट हेनरी करने आए थे जिन्होंने दूसरी गेंद शॉर्ट डिलीवर करके डेवाल्ड ब्रेविस को फंसाया। गौरतलब है ये युवा खिलाड़ी साउथ अफ्रीका को एक छक्का जड़कर जीत के बेहद करीब पहुंचाना चाहता था जिस कोशिश में उन्होंने पुल शॉट खेलते हुए बॉल को डीप स्क्वायर लेग की तरफ हवाई यात्रा पर भेज दिया।