इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL Test) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए पहली इनिंग में जो रूट (143) और गस एटकिंसन (118) ने शतकीय पारी खेली जिसके दम पर मजेबान टीम ने 427 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।
गस एटकिंसन ने नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए धमाल मचाया और महज़ 115 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 4 छक्के ठोककर 118 रन बनाए। उन्हें बैटिंग करता देख ऐसा लग रहा था कि उन्हें आउट करने के लिए अब श्रीलंका की टीम को किसी करिश्में की जरूरत है और आखिर में हुआ भी ऐसा ही।
दरअसल, गस एटकिंसन असीथा फर्नांडो की बॉल पर बाउंड्री पर कैच आउट हुए और यहां मिलन रतनायके ने एक करिश्माई बवाल कैच पकड़कर अपनी टीम को सफलता दिलवाई। ये घटना इंग्लिश इनिंग के 100वें ओवर में देखने को मिली।