Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऐसे ही OUT हो सकते थे Gus Atkinson, मिलन रतनायके ने बाउंड्री पर पकड़ा है बवाल कैच; देखें VIDEO

मिलन रतनायके ने गस एटकिंसन का बेहद कमाल का कैच पकड़ा जिसके बाद वो 118 रन के स्कोर पर आउट हुए।

Advertisement
ऐसे ही OUT हो सकते थे Gus Atkinson, मिलन रतनायके ने बाउंड्री पर पकड़ा है बवाल कैच; देखें VIDEO
ऐसे ही OUT हो सकते थे Gus Atkinson, मिलन रतनायके ने बाउंड्री पर पकड़ा है बवाल कैच; देखें VIDEO (Milan Rathnayake Catch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 30, 2024 • 05:20 PM

इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL Test) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए पहली इनिंग में जो रूट (143) और गस एटकिंसन (118) ने शतकीय पारी खेली जिसके दम पर मजेबान टीम ने 427 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 30, 2024 • 05:20 PM

गस एटकिंसन ने नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए धमाल मचाया और महज़ 115 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 4 छक्के ठोककर 118 रन बनाए। उन्हें बैटिंग करता देख ऐसा लग रहा था कि उन्हें आउट करने के लिए अब श्रीलंका की टीम को किसी करिश्में की जरूरत है और आखिर में हुआ भी ऐसा ही।

Trending

दरअसल, गस एटकिंसन असीथा फर्नांडो की बॉल पर बाउंड्री पर कैच आउट हुए और यहां मिलन रतनायके ने एक करिश्माई बवाल कैच पकड़कर अपनी टीम को सफलता दिलवाई। ये घटना इंग्लिश इनिंग के 100वें ओवर में देखने को मिली।

एटकिंसन ने एक बार फिर छक्का मारने के लिए बड़ा शॉट खेला था, लेकिन इस बार वो बाउंड्री को पार नहीं कर सके। ये बॉल गस एटकिंसन के बैट से टकराने के बाद उड़ता हुआ डीप मिड विकेट की तरफ गया था जहां मिलन रतनायके तैनात थे। उन्होंने बॉल को आता डाइव मारकर बाउंड्री पर ये कैच लपका जिसे देखकर श्रीलंका की टीम में खुशी की लहर दौड़ गई और गस एटकिंसन आउट हो गए। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

गस एटकिंसन ने रचा इतिहास

एटकिंसन इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट शतक लगाया है। उनसे पहले रे इलिंगवर्थ, गुब्बी एलन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने ही इंग्लिश टीम के लिए यह कारनामा किया था। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इतना ही नहीं, गस एटकिंसन इंग्लैंड के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक टेस्ट मैच में जड़ा है। उनसे पहले हेनरी वुड (1892), बिली ग्रिफ़िथ (1948), जेक रसेल (1989) और स्टुअर्ट ब्रॉड (2010) ही यह अनोखा कारनामा कर पाए थे।

Advertisement

Advertisement