Mitchell Santner Magical Ball Video: न्यूजीलैंड के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने बीते बुधवार, 5 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गज़ब गेंदबाज़ी की। उन्होंने लाहौर के बैटिंग फ्रेंडली पिच पर 10 ओवर डाले और सिर्फ 43 रन देकर 3 बड़े विकेट झटके। इसी बीच उन्होंने एक जादुई बॉल डिलीवर करके रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (Rassie van der Dussen) का भी महत्वपूर्ण विकेट चटकाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मिचेल सेंटनर का ये करिश्माई बॉल साउथ अफ्रीका की इनिंग के 27वें ओवर में देखने को मिला। रस्सी वेन डेर ड्यूसेन मैदान पर पूरी तरह सेट हो गए थे और साउथ अफ्रीका के लिए एक छोर संभालकर 66 बॉल पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 69 रन ठोक चुके थे। ड्यूसेन को सेमीफाइनल में बैटिंग करता देख एक समय ऐसा लग रहा था कि वो एक बड़ी शतकीय पारी खेलने वाले हैं, लेकिन तभी मिचेल सेंटनर ने ओवर की पांचवीं बॉल डालते हुए गज़ब कर दिया।
कीवी कैप्टन की ये बॉल मिडिल स्टंप की लाइन पर डिलीवर की गई थी जो कि पिच से टकराने के बाद स्पिन होते हुए सीधे निकल गई। रस्सी वैन डेर ड्यूसेन को ऐसी करिश्माई बॉल का कोई अंदाज़ा नहीं था जिस वज़ह से वो गेंद को डिफेंस करने के चक्कर में पूरी तरह चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड होने के बाद पूरी तरह हैरान नज़र आए। गौरतलब है कि ICC ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस विकेट का वीडियो शेयर किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।