इंग्लैड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred Tournament) खेला जा रहा है जहां बीते मंगलवार (13 अगस्त) को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) और लंदन स्पिरिट (London Spirit) के बीच मुकाबला खेला गया था। ये मैच बारिश के कारण बाधित रहा और आखिरी में ये मैच DLS विधि के तहत नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने 21 रनों से जीत लिया। इसी बीच मिचेल सेंटनर ने एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा जिसे 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट' कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा।
हवा में उड़कर पकड़ा कैच
मिचेल सेंटनर का ये कैच लंदन स्पिरिट की इनिंग की 11वीं बॉल पर देखने को मिला। मैदान पर माइकल पेपर बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने रीस टॉप्ली की गेंद पर एक बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया था जिसे वो सही से टाइम नहीं कर पाए। माइकल के बैट से टकराने के बाद गेंद मिड ऑन के ऊपर से हवा में गई जिस देखकर मिचेल सेंटनर ने तेजी से दौड़ लगाई।