Advertisement
Advertisement
Advertisement

मोईन अली के काल बने मिचेल स्टार्क, आग उगलती गेंद से हेडिंग्ले में किया क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO

हेडिंग्ले टेस्ट में मिचेल स्टार्क ने मोईन अली को क्लीन बोल्ड करके आउट किया। इसी के साथ नंबर तीन पर मोईन अली को बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजने का इंग्लिश टीम का प्लान भी फेल हो गया।

Advertisement
मोईन अली के काल बने मिचेल स्टार्क, आग उगलती गेंद से हेडिंग्ले में किया क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO
मोईन अली के काल बने मिचेल स्टार्क, आग उगलती गेंद से हेडिंग्ले में किया क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO (Mitchell Starc)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 09, 2023 • 05:15 PM

ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क हेडिंग्ले टेस्ट में आग उगल रहे हैं। एशेज सीरीज 2023 के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लिश टीम के सामने जीत हासिल करने के लिए 251 रनों का लक्ष्य रखा है, लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 93 रनों के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो चुकी थी। मिचेल स्टार्क ने इंग्लिश टीम को बेन डकेट और मोईन अली को आउट करके बड़े झटके दिये थे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 09, 2023 • 05:15 PM

मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में सबसे पहले बेन डकेट को LBW आउट करके अपनी टीम को सफलता दिलवाई। इसके बाद स्टार्क ने मोईन अली का शिकार किया। स्टार्क ने मोईन अली को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Trending

स्टार्क ने इंग्लिश इनिंग के 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ऑफ स्टंप पर 144 KPH की रफ्तार से गेंद डिलीवर की। यह आग उगलती गेंद इतनी तेजी से बल्लेबाज़ तक पहुंची की वह कुछ समझ ही नहीं सका। मोईन गेंद को डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ये गेंद मोईन को चकमा देते हुए सीधा ऑफ स्टंप से टकराया जिसके बाद वह बाहर निकलकर दूर जा गिरी।

बता दें कि खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम ने 3 विकेट खोकर 104 रन बना लिये हैं। जो रूट (15) और हेरी ब्रूक (07) की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाज़ी कर रही है। यहां से इंग्लिश टीम को जीत हासिल करने के लिए 146 रन बनाने होंगे। अगर इंग्लैंड की टीम यह मैच गंवा देती है तो ऐसे में वह यह सीरीज भी गंवा बैठेगी।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।

Also Read: Live Scorecard

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड।  

Advertisement

Advertisement