'तुमसे ये उम्मीद ना थी रहाणे', स्टार्क के खिलाफ खेला ब्रेन फेड शॉट; रिएक्शन हुआ वायरल
IND vs AUS, WTC 2023 Final: मिचेल स्टार्क ने अजिंक्य रहाणे को 46 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 444 रनों का लक्ष्य रखा था। इस महामुकाबले के आखिरी दिन भारत को 280 रन बनाने थे और टीम के हाथों में 7 विकेट बचे थे, लेकिन पांचवें दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिए किसी बुरे सपने जैसी रही। मैच के निर्णायक दिन पहले स्कॉट बोलैंड ने विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को आउट किया और फिर मिचेल स्टार्क अजिंक्य रहाणे का विकेट ले गए।
विराट और जडेजा के आउट होने के बाद भारतीय फैंस की सभी उम्मीदें सिर्फ और सिर्फ रहाणे पर टिकी थी, लेकिन कुछ ही समय बाद रहाणे ने एक ऐसा शॉट खेला जिसे खेलकर खुद रहाणे भी यकीन नहीं कर सके। रहाणे का यह शॉट पूरी तरफ ब्रेन फेड शॉट था। यह घटना भारतीय पारी के 57वें ओवर में घटी।
Trending
मिचेल स्टार्क ने अपने ओवर की दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की थी। रहाणे अपनी इनिंग को काफी संभलकर आगे बढ़ा रहे थे। ऑफ स्टंप की गेंदों को रहाणे ने लगातार छोड़ा था, लेकिन स्टार्क के सामने यहां रहाणे की दिमाग की बत्ती गुल हो गई। रहाणे ने खड़े-खड़े गेंद को कवर की तरफ खेलना का प्रयास किया और गेंद उनके बैट का किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर के हाथों में जा पहुंची।
इस तरह आउट होने के बाद रहाणे की चेहरे पर निराशा झलक उठा। आउट होने के बाद वह अपने हाथ सिर पर रखते नज़र आए मानों वह यह सोच रहे हों कि आखिर इस अहम मुकाबले में वह ऐसी गलती कैसे कर बैठे। रहाणे ने 108 गेंदों का सामना करने 46 रन बनाए, हालांकि उनके आउट होने के साथ ही भारतीय टीम की मैच जीतने की उम्मीदें भी पवेलियन लौट चुकी हैं।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
Also Read: किस्से क्रिकेट के
ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड