वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 444 रनों का लक्ष्य रखा था। इस महामुकाबले के आखिरी दिन भारत को 280 रन बनाने थे और टीम के हाथों में 7 विकेट बचे थे, लेकिन पांचवें दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिए किसी बुरे सपने जैसी रही। मैच के निर्णायक दिन पहले स्कॉट बोलैंड ने विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को आउट किया और फिर मिचेल स्टार्क अजिंक्य रहाणे का विकेट ले गए।
विराट और जडेजा के आउट होने के बाद भारतीय फैंस की सभी उम्मीदें सिर्फ और सिर्फ रहाणे पर टिकी थी, लेकिन कुछ ही समय बाद रहाणे ने एक ऐसा शॉट खेला जिसे खेलकर खुद रहाणे भी यकीन नहीं कर सके। रहाणे का यह शॉट पूरी तरफ ब्रेन फेड शॉट था। यह घटना भारतीय पारी के 57वें ओवर में घटी।
मिचेल स्टार्क ने अपने ओवर की दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की थी। रहाणे अपनी इनिंग को काफी संभलकर आगे बढ़ा रहे थे। ऑफ स्टंप की गेंदों को रहाणे ने लगातार छोड़ा था, लेकिन स्टार्क के सामने यहां रहाणे की दिमाग की बत्ती गुल हो गई। रहाणे ने खड़े-खड़े गेंद को कवर की तरफ खेलना का प्रयास किया और गेंद उनके बैट का किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर के हाथों में जा पहुंची।