Mitchell Starc Bowling: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां इस मुकाबले के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी इनिंग में 4 विकेट खोकर 114 रन बना लिये हैं। यहां से अब इंग्लिश टीम को लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन जीत हासिल करने के लिए 257 रन बनाने होंगे, वहीं ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के लिए इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज़ों को आउट करना होगा।
लॉर्ड्स टेस्ट में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत नज़र आ रही है जिसका बड़ा कारण हैं ऑस्ट्रेलिया के गन गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क... जी हां, एजबेस्टन टेस्ट में स्टार्क को ड्रॉप किया गया था लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में उन्हें मौका मिला और उन्होंने यहां अपना विंटेज अवतार दिखाया है। एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट में स्टार्क इंग्लिश बल्लेबाज़ों पर जमकर बरसे हैं। इंग्लिश टीम की दूसरी इनिंग में भी वह 2 विकेट चटका चुके हैं।
MITCHELL STARC
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 1, 2023
The wicket of Pope is vintage Starc.pic.twitter.com/AwO3evZhVs
स्टार्क ने इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली को महज 3 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। वहीं ओली पोप को भी स्टार्क ने महज 3 रन ही बनाने दिये। पोप का विकेट गन गेंदबाज़ ने क्लीन बोल्ड करके हासिल चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।