Mitchell Starc Video: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने जमैका टेस्ट के तीसरे दिन (WI vs AUS 3rd Test) बीते मंगलवार, 15 जुलाई को वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग में गज़ब की गेंदबाज़ी की और 7.3 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने कैरेबियाई खिलाड़ी जायडेन सील्स (Jayden Seales) से अपना बदला भी लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना जमैका टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग से शुरू हुई जहां जायडेन सील्स ने एक तेज तर्रार गेंद डालकर मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड किया और फिर उनकी तरफ इशारें करते हुए एग्रेसिव सेलिब्रेशन करने लगे।
मिचेल स्टार्क ने तब कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन जब जायडेन सील्स वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग में बैटिंग करने मैदान पर आए तब इस दिग्गज गेंदबाज़ ने कैरेबियाई खिलाड़ी की अकड़ निकालते हुए अपना बदला लिया। यहां मिचेल स्टार्क ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद डालते हुए अपनी रफ्तार से सील्ड के होश उड़ाए और उन्हें क्लीन बोल्ड करने के बाद उनकी और देखते हुए सेलिब्रेशन करने लगे। ये वीडियो आप नीचे देख सकते हो।
Mitchell Starc. pic.twitter.com/ePPRRa68WE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 16, 2025