Moeen Ali Magical Ball Video in CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 23वां मुकाबला बीते रविवार, 7 सितंबर को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) और गुयाना अमेज़न वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला गया था जहां इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने एक बवाल गेंद डालकर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को क्लीन बोल्ड किया। गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरा नज़ारा ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की इनिंग के छठे ओवर में देखने को मिला जो कि अमज़ेन वारियर्स के लिए अनुभवी ऑलराउंडर मोईन करने आए थे। इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर मोईन ने एक बवाल गेंद डिलीवर किया जो कि पिच से टकराने के बाद बाहर की तरफ टर्न हुआ।
यहां निकोलस पूरन गेंद को डिफेंस करके सिर्फ उसे रोकना चाहते थे, लेकिन ये कैरेबियाई खिलाड़ी मोईन की करिश्माई गेंद के सामने पूरी तरह चकमा खा गया और आखिर में क्लीन बोल्ड होते हुए आउट हुआ। आप मोईन अली के आउट होने का वीडियो नीचे देख सकते हो।