Mohammad Nabi ने एक पैर पर खड़ा होकर पकड़ा बवाल कैच, खुशी से पगला गए हार्दिक पांड्या (Mohammad Nabi Catch)
अफगानिस्तान के दिग्गज अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा हैं। बीते मंगलवार नबी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी बैटिंग से कुछ खास कमाल नहीं कर सके, लेकिन इसके बाद उन्होंने बॉलिंग करते हुए मार्कस स्टोइनिस का एक बड़ा विकेट चटकाया और इसी बीच एक गज़ब कैच पकड़कर भी सभी फैंस का दिल जीत लिया।
एक पैर पर खड़ा होकर पकड़ा कैच
39 वर्षीय मोहम्मद नबी एक बेहद फिट हैं और उन्होंने LSG के खिलाफ बाउंड्री पर केएल राहुल का बवाल कैच पकड़कर ये साबित कर दिया है। दरअसल, नबी का ये करिश्माई कैच लखनऊ सुपर जायंट्स की इनिंग के 8वें ओवर में देखने को मिला।