न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच 29 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके लिए पाकिस्तानी टीम ने जमकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है। इसी बीच पाकिस्तानी खेमे से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) एक सनसनाता छक्का मारकर अपने साथी खिलाड़ी नसीम शाह (Naseem Shah) का भारी नुकसान करते दिखे हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिज़वान एक गेंदबाज़ को आगे बढ़कर तूफानी छक्का जड़ते हैं। रिज़वान के बैट से टकराने के बाद ये गेंद गोली की रफ्तार से सीधा बाउंड्री के बाहर डगआउट की तरफ चली जाती है जहां पर टीम के बाकी खिलाड़ी बैठे होते हैं।
इसी बीच नसीम शाह कैमरे में कैद होते हैं जो कि बॉल से बचते नज़र आते हैं। हालांकि उन्हें ये नहीं पता होता कि इसी बीच उनका फोन टूट चुका है। पाकिस्तानी फैंस के अनुसार रिज़वान का छक्का सीधा नसीम के फोन पर टकराया जिसके कारण उसकी स्क्रीन पूरी तरह टूट गई। यही वज़ह है नसीम काफी ज्यादा उदास हो जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि नसीम को जैसे ही अपना फोन टूटा हुआ दिखता है उनके चेहरे का रंग उड़ जाता है और वो पूरी तरह उदास हो जाते हैं। यही वज़ह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Rizwan smashed Naseem's mobile screen
— Urooj Jawed (@uroojjawed12) March 21, 2025
with his six#PAKvsNZ #PakistanCricket #Cricket pic.twitter.com/hkGlgSULY5