Advertisement

मोहम्मद रिज़वान में आई ऋषभ पंत की आत्मा, गिर-गिरकर मारे गज़ब के चौके; देखें VIDEO

मोहम्मद रिज़वान ने रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। इसी बीच उन्होंने ऋषभ पंत के अंदाज में गज़ब के चौके भी लगाए।

Advertisement
मोहम्मद रिज़वान में आई ऋषभ पंत की आत्मा, गिर-गिरकर मारे गज़ब के चौके; देखें VIDEO
मोहम्मद रिज़वान में आई ऋषभ पंत की आत्मा, गिर-गिरकर मारे गज़ब के चौके; देखें VIDEO (Mohammad Rizwan)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 22, 2024 • 04:03 PM

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने मेजबान टीम की पारी संभालते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। इसी बीच मोहम्मद रिज़वान ने मैदान पर गिर-गिरकर भी चौके मारे और क्रिकेट फैंस को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की याद दिला दी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 22, 2024 • 04:03 PM

रिज़वान के ये चौके पाकिस्तान की इनिंग के 53वें ओवर में देखने को मिले। बांग्लादेश के लिए यहां नाहिद राणा गेंदबाज़ी कर रहे थे। उन्होंने मोहम्मद रिज़वान को बॉडी पर 140 की रफ्तार से शॉर्ट बॉल फेंका था। यहां रिज़वान एक बार को चौंक गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गिर-पड़कर रैंप शॉट खेलते हुए गेंद को बाउंड्री के बाहर चार रन के लिए भेज दिया।

Trending

रिज़वान को जमीन पर गिरता देख नाहिद राणा को लगा कि उन्होंने बैटर की कमजोर नस पकड़ ली है। ऐसे में उन्होंने अगली बॉल भी बॉडी एक तेज गति से फेंकी। हालांकि इस बार रिज़वान पिछली बार से ज्यादा बेहतर तैयार थे। उन्होंने बांग्लादेशी बॉलर को इस बार एक बेहतर रैंप शॉट मारा और गज़ब का चौका ठोक दिया। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

आपको बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान एक समय 16 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन फिर सऊद शकील और सईम अयूब के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रनों की शानदार साझेदारी हुई। सैम अयूब के आउट होने के बाद मैदान पर मोहम्मद रिज़वान आए और उन्होंने शकील के साथ पांचवें विकेट के लिए 240 रन जोड़े। कुल मिलाकर पाकिस्तान अब एक अच्छी स्थिति में आ चुकी है। खबर लिखे जान तक उन्होंने 5 विकेट के नुकसान पर 367 रन बना लिये हैं और मोहम्मद रिज़वान नाबाद 134 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं। यहां से पाकिस्तान पहली इनिंग में कम से कम 500 रन बनाना चाहेगी।

Advertisement

Advertisement