Pak vs Aus 1st Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है, जिसके दौरान पाकिस्तान टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने एक बार फिर 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' को दिखाते हुए सभी फैंस का दिल जीत लिया है और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मोहम्मद रिज़वान, एक ऐसा पाकिस्तानी खिलाड़ी जो अक्सर ही अपने व्यवहार के लिए सुर्खियां बटोरता है। मोहम्मद रिजवान को क्रिकेट का मिस्टर जेंटलमैन भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि ये खिलाड़ी कई बार मैदान पर खेल भावना का असली परिचय देता हुआ देखा गया है। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान जहां मोहम्मद रिज़वान कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की मदद करते नज़र आ रहे हैं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये घटना ऑस्ट्रेलियाई इनिंग की पहली पारी के दौरान देखने को मिली। दरअसल बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन नौमान अली के ओवर में एक बॉल को स्वीप करने के चक्कर में बिल्कुल ही मिस कर बैठे जिसके बाद वो बॉल सीधा लाबुशेन के हाथ पर जाकर लगी। विकेटों के पीछे से ये सब देखने के बाद मोहम्मद रिज़वान लाबुशेन की मदद करने के लिए सामने आए और उनके हाथ को दबाते हुए कैमरे में कैद हो गए। अब इसी घटना का वीडियो फैंस को सोशल मीडिया पर काफी पसंद आ रहा है।
Spirit of Cricket is shown by Mohammad Rizwan #AUSvPAK #PAKvAUS #AUSvsPAK #PAKvsAUSpic.twitter.com/nCchJmsnzz
— CRICKET VIDEOS (@AbdullahNeaz) March 6, 2022