Mohammed Rizwan Wicket Video: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (WI vs PAK 3rd ODI) बीते मंगलवार, 12 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मेजबान टीम के तेज गेंदबाज़ जायडेन सील्स (Jayden Seales) ने गज़ब की गेंदबाज़ी की और 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिज़वान (Mohammed Rizwan) का विकेट भी चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा पाकिस्तानी की इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिला। मोहम्मद रिज़वान नंबर-4 पर बैटिंग करने आए थे जिन्हें जायडेन सील्स ने इनिंग की पहली ही गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ पर डिलीवर करते हुए एक इनस्विंग फेंकी।
जायडेन सील्स की गेंद काफी तेज डिलीवर की गई थी जो कि पिच से टकराने के बाद और भी तेजी से बैटर की तरफ अंदर की और गई। इसी रफ्तार से मोहम्मद रिज़वान के दिमाग की बत्ती गुल हो गई और उन्होंने गेंद को छोड़ने का फैसला किया।