IND vs NZ Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें कीवी टीम के कैप्टन मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि यहां न्यूजीलैंड के ओपनिंग बैटर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) पर किस्मत खूब मेहरबान दिखी और पावरप्ले में ही टीम इंडिया ने उनके दो कैच टपका दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर ने टकपाया रचिन रविंद्र का कैच
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड की इनिंग के 7वें ओवर में सिर्फ 28 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट सकते थे। उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंद पर सीधा शॉट खेलकर कैच दे दिया था, लेकिन इस दौरान मोहम्मद शमी गेंद को लपक नहीं पाए और रचिन को जीवनदान मिल गया।