आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का पहला सेमीफाइनल मंगलवार, 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से सबसे बड़ी गलती हो गई थी। दरअसल, उन्होंने इस बड़े मुकाबले के पहले ओवर में ट्रेविस हेड (Travis Head) का कैच टपका दिया था।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के पहले ही ओवर में घटी। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ये ओवर करने आए थे और यहां उन्होंने पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड को फंसा लिया था। ये बॉल 136.8 kph की स्पीड से मोहम्मद शमी के हाथ से निकली थी जिसे ट्रेविस हेड डिफेंस करने के चक्कर में सीधा बॉलर की तरफ खेल बैठे थे।
यहां मोहम्मद शमी के पास खुद की तरफ आती गेंद को लपककर ट्रेविस हेड को जीरो के स्कोर पर वापस पवेलियन भेजने का सुनहरा मौका था, लेकिन यहां किस्मत को ये मंजूर नहीं था। हुआ ये कि मोहम्मद शमी का हाथ बॉल तक तो पहुंचा, लेकिन वो उसे पकड़ नहीं पाए। यही वजह है ये कैच ड्रॉप होने के बाद मोहम्मद शमी के साथ पूरी टीम इंडिया निराश नज़र आई। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma's reaction on Shami missing the opportunity gifted by Travis Head pic.twitter.com/xECGhGAiT4
— Radha (@Rkc1511165) March 4, 2025