Mohammed Siraj And Ben Duckett Fight Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और बेन डकेट (Ben Duckett) के बीच लड़ाई हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से मोहम्मद सिराज और बेन डकेट की लड़ाई का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि बेन डकेट अंपायर से बात करते हुए मोहम्मद सिराज की कुछ शिकायत करते हैं।
इस दौरान मोहम्मद सिराज भी चुप नहीं होते और कुछ ना कुछ बोलते हुए उंगली से इशारा करते हुए इंग्लिश खिलाड़ी को अपना गुस्सा दिखाते हैं। दूसरी तरफ से बेन डकेट भी पूरा एग्रेशन दिखाते हैं और सिराज के तीखे शब्दों का जवाब तीखे शब्दों से देते हैं। यहां अंपायर को बीच बचाव करना पड़ता है और वो दोनों खिलाड़ियों को शांत करवाते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।